Uncategorized

सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 199 देशों में भारत ?

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यातायात के नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। दुर्घटना में अस्पताल तक पहुंचने वाले 50 प्रतिशत घायलों की हड्डियों में गंभीर चोटें आती हैं। अस्पताल पहुंचने तक समय से प्राथमिक उपचार न मिल पाने से कई घायलों की मृत्यु हो जाती है। प्रतिवर्ष चार अगस्त को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस मनाया जाता है। प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 2022 का विषय है ‘ईच वन, सेव वन’ यानी हर व्यक्ति किसी एक व्यक्ति की जान जरूर बचाए।

प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष चार अगस्त को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस मनाया जाता है।

विश्व सांख्यिकी 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 199 देशों में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के मामले में भारत पहले स्थान पर है। इसके बाद चीन और अमेरिका है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ट्रामा सेंटर के प्रभारी डा. संदीप तिवारी कहते हैं कि दोपहिया वाहनों से सड़क दुर्घटना के घायलों में 50 प्रतिशत मरीजों की हड्डियों में चोट आती है।

Related Articles

Back to top button