पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा VAT?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच राहत भरी खबर है। यूपी सरकार ने फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर VAT नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले नवंबर 2021 में योगी सरकार ने VAT में कटौती की थी। पेट्रोल पर 7 रूपए और डीजल पर 2 रूपए कम किए थे। यूपी सरकार का ये कदम तेल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के ऐलान के बाद उठाया था। अब एक बार फिर बढ़ती कीमतों को स्थिर करने का प्रयास हुआ है।
‘यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट’
सीएम योगी ने कहा,”महंगाई से राहत देने के लिए यूपी में VAT बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। न ही कोई नया टैक्स लगाया है। आज पेट्रोल-डीजल पर सबसे कम VAT यूपी में है। फ्यूचर में भी VAT में बढ़ोतरी नहीं होगी। इसका ध्यान रखते हुए सभी जोन में पोटेंशियल के अनुसार रेवेन्यू बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।”
GST चोरी रोकनी होगी’
सीएम योगी शुक्रवार की शाम आवास पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा- VAT नहीं बढ़ाने के साथ हमें GST चोरी रोकनी होगी। रेवेन्यू बढ़ाने का यही तरीका है। इस बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। सीएम ने बारी-बारी से सभी जोन कमिश्नर से उनके प्रभार वाले जोन में GST में व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति भी पूछी।
सीएम ने कहा, “ज्यादा से ज्यादा व्यापारी भाइयों का GST में रजिस्ट्रेशन कराया जाए। व्यापारियों को GST रिटर्न दाखिल करने के फायदों के बारे में बताया जाए। छापामारी से पहले पुख्ता जानकारी इकट्ठा करें। पूरी तैयारी करें। इंटेलिजेंस को और बेहतर करने की जरूरत है।