15वें राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरु
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए यूपी के विधान भवन में मतदान शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के तिलक हाल में अपना वोट डाला। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के अपर सचिव राजीव सिंह ठाकुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विधान भवन के तिलक हाल में मतदान स्थल बनाया गया है। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अफसर व पीठासीन अधिकारी बृजभूषण दुबे को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा गठबंधन के पास वोटों की बड़ी पूंजी है। इसके बावजूद पार्टी चाहती है कि एक भी वोट खराब न हो, ताकि विपक्षी प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत का अंतर अधिक से अधिक रहे। पिछले चुनाव में हुई गलतियों से सबक लेते हुए शनिवार और रविचार को मतदाता विधायकों का माकड्रिल हुआ और प्रशिक्षण भी दिया गया था।