उत्तर प्रदेशलखनऊ
सिराथू विधायक पल्लवी पटेल मेदांता में भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:2022 के विधानसभा चुनावों में डिप्टी सीएम केशव मौर्या को करारी शिकस्त देने वाली सपा विधायक पल्लवी पटेल की मंगलवार रात अचानक से तबियत बिगड़ गई। आनन- फानन में उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक अचानक से बेहोश होने के कारण पल्लवी पटेल को ICU में भर्ती किया गया है। एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया है। फिलहाल उनकी कंडीशन स्टेबल है एयर डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक कर रहे निगरानी
मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने दैनिक भास्कर को बताया कि पल्लवी पटेल को मंगलवार रात भर्ती कराया गया है। डॉ. रितेश बिहारी की अगुवाई में मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। इस समय उन्हें ICU में रखा गया है।