आज़म खान पर कसता शिकंजा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रीम कोर्ट की जमानत पर बाहर आए आजम खान के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटी और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किये गए रुपए को लेकर पूछताछ करेगी। जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए जो फंड़ जुटाया गया था‚ उसकी जांच में तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है। ईड़ी ने जौहर ट्रस्ट के साथ आजम और उनके परिजनों के तमाम बैंक खातों को भी खंगाला है। जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की जानी है।