विशेष संचारी अभियान को हरी झंड़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का प्रदेश व्यापी शुभारंभ किया। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरूआत सीएम ने शुरूआत की। साथ ही विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।
4 साल पहले सबने देखा था दीमागी बुखार का कहर
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की पूर्व की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिन्होंने आज से 4 साल पहले यहां दीमागी बुखार का कहर देखा है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और एक समय में करीब 38 जिले दीमागी बुखार से एक साथ प्रभावित हुआ करते थे। जुलाई महीने से इन इलाकों में मासूमों की मौत का कहर शुरू होने लगती थी, लेकिन हम हमें इस बात की खुशी है कि हमने इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।