दया शंकर मिश्रा का आशा वर्करों को निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में जल्द 250 आयुष डिस्पेंसरी खोली जाएंगी। डिस्पेंसरी खोलने के लिए अभी 25 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इस प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया है। यह जानकारी बुधवार को आयुष राज्यमंत्री दया शंकर मिश्रा दयालु ने दी है। उन्होंने लखनऊ में स्थित राज्य आयुष सोसाइटी के सभागार में विभागीय अधिकारियों और डाक्टरों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की।
आयुष मंत्री दया शंंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि जनपदों में आयुष के 50 बेड वाले अस्पतालों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। छह महीने के भीतर ही इनका संचालन शुरू कर दिया जाए। अस्पतालों में लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियों का खास इंतजाम किया असपतालाें में किया जाए। आशा वर्कर की मदद से घर-घर लोगों को आयुष औषधियां पहुंचाई जाएं। इसके लिए आशा वर्करों को ट्रेनिंग भी दी जाए। वह लोगों को समझाएं कि किसी तरह घरेलू नुस्खों से छोटी-मोटी बीमारियों से निपटा जा सकता है।