यूपी में विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को भव्यता से मनाने के साथ ही शासन ने विश्व रिकार्ड बनाने के लिए कमर कसी है। 7.5 करोड़ प्रदेशवासियों को योग से जोडऩे का लक्ष्य तय करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी अपना-अपना माइक्रोप्लान बनाकर आयुष विभाग को भेज दें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह मनाया जाएगा, जिसमें 7.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर आयुष विभाग को जल्द उपलब्ध करा दें।