हनुमान मंदिरों में दो साल बाद लगेगा मेला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:17 मई मंगलवार से ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो रही है। उसी दिन मंगलवार होने से बड़ा मंगल भी शुरू होगा। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस बार पांच बड़े मंगल पड़ेंगे। 17 मई, 24 मई, 31 मई, छह जून और 14 जून को मंगल पड़ेगा। जबकि 15 जून से आषाढ़ मास की शुरुआत हो जाएगी।
अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर के गुंबद पर चांद का निशान तहजीब के शहर-ए-लखनऊ की एकता और भाई चारे की मिशाल पेश करता है। हर बड़े मंगल को मेला लगने की परंपरा यहीं से शुरू हुई। कहा जाता है कि ज्येष्ठ के पहले बड़े मंगल की शुरुआत अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में मेले के रूप में हुई थी।
नवाब सआदत अली के कार्यकाल (1798-1814) के दौरान मंदिर का निर्माण हुआ था। उन्होंने अपनी मां आलिया बेगम के कहने पर मंदिर का निर्माण कराया था। संतान सुख की प्राप्ति होने पर आलिया बेगम ने मंदिर के निर्माण का वादा किया था। मंदिर के गुंबद पर चांद की आकृति हिंदू-मुस्लिम एकता की कहानी बयां करता है। मंदिरों के निर्माण के बाद से यहां मेला लगने लगा। तब से यह परंपरा चलती आ रही है।