मिट्टी को प्रदूषण से बचाना है
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मिट्टी को प्रदूषण से बचाना है मिट्टी बचाओ जिसे इंग्लिश में सेव साइल कहा जा रहा है जिसे सद्गुरु जी द्वारा शुरू किया गया है जो एक योगी और गुरु है और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक है । ईशा फाउंडेशन ने 1090 चोराहे से लोहिया पार्क तक यात्रा निकाली जहा लोगो ने सेव साइल के नारे दिए , गाने गए सेव साइल ईशा फाउंडेशन सेव साइल पर मुहीम चला रही है , सरकार से मदद चाहती है सरकार सेव साइल जैसे मुद्दे पर भी काम करे इनका मुहीम लोगो को जागरूक करना है।
स्वतंत्रदेश द्वारा इंटरव्यू में ईशा फाउंडेशन के लोगो ने बताया , उनको मिट्टी को बचाने लिए सरकार का साथ चाहिए ,इसका उद्देश्य लोगों में मिट्टी और धरती के प्रति जागरूकता लाना है। आंदोलन का एक मुख्य उद्देश्य दुनिया भर की सरकारों को यह दिखाना है कि उनके नागरिक ऐसी नीतियां चाहते हैं जो पारिस्थितिकी और मिट्टी को पुनर्जीवित करें । किसान अपने खेत में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक आदि का उपयोग करते है, जिससे की फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी हो, परन्तु इससे खेत की मिट्टी की उर्वरता शक्ति खत्म हो सकती है.मिट्टी के भौतिक, रासायनिक तथा जैविक गुण में गिरावट आने लगती है. ऐसे में किसानों के लिए जैविक खाद का विकल्प एक वरदान के समान है, जिससे फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ, मृदा में उर्वरता शक्ति का संरक्षण तथा पोषक तत्वों की पूर्ति कि जा सकती है ।