उत्तर प्रदेशराज्य

डिप्टी सीएम ने डीजी फायर को दिए निर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:22 साल से चंदरनगर गुरुद्वारे और आलमबाग फायर स्टेशन के बीच जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद को सुलझाने के निर्देश बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डीजी फायर अविनाश चंद्रा को दिए। इसके पहले गुरुद्वारे के पदाधिकारियों ने सतवीर सिंह राजू के नेतृत्व में डिप्टी सीएम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात के बाद गुरुद्वारे के पदाधिकारी सतवीर सिंह राजू के साथ प्रतिनिध मंडल डीजी फायर से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थनापत्र दिया।

डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद गुरुद्वारे के पदाधिकारी सतवीर सिंह राजू के साथ प्रतिनिध मंडल डीजी फायर से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थनापत्र दिया। डीजी फायर ने मौके का निरीक्षण कर जल्द ही विवाद सुलझाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मनमोहन सिंह सेठी, मनमोहन सिंह मोनी, अजीत सिंह खुराना, हरीश कोहली, गुरुप्रीत सिंह चड्ढा व अन्य लोग मौजूद रहें।प्रतिनिध मंडल ने बताया कि वर्ष 2000 में सरकार द्वारा गुरुद्वारे को छह हजार स्क्वायर फीट भूमि आवंटित की गई थी। जिसमें गुरुद्वारे के पास 3200 स्क्वायर फीट और लगभग 2600 स्क्वायर फीट आलमबाग फायर स्टेशन के पास है। गुरुद्वारे में जब लंगर अथवा धार्मिक कार्यक्रम होते हैं तो जगह कम होने के कारण दिक्कतें आती हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर भी फायर विभाग ने गुरुद्वारे को जमीन पर कब्जा नहीं दिया। इस बाबत डिप्टी सीएम से प्रतिनिधि मंडल ने सुबह पहले मुलाकात की। इसके बाद डिप्टी सीएम ने डीजी फायर को विवाद सुलझाने के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button