उत्तर प्रदेशराज्य

डाक्टर ने मरीज को वार्ड से निकालने की धमकी

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मनमानी अपने चरम पर है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक यहां पर निरीक्षण कर खामियां गिना चुके हैं, मरीजों के हित में व्यवस्था बेहतर करने की चेतावनी तक दे चुके हैं, इसके बावजूद मरीजों को जब-तब परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में तीमारदार से डाक्टर ने अभद्रता की।

ताजा मामला न्यूरोसर्जरी विभाग का है जहां पर इलाज को लेकर महिला डाक्टर ने मरीज और उनके परिजनों से अभद्रता की और विरोध करने पर मरीज को वार्ड से निकालने की धमकी भी दे डाली। प्रकरण उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर केजीएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक मरीज के पास पहुंच गए और मामूली कार्रवाई करके मामले को रफा-दफा कर दिया।

शनिवार को केजीएमयू न्यूरोसर्जरी विभाग में 45 वर्षीय महिला मरीज सरिता को दिमाग में खून की नसों में सूजन की परेशानी पर भर्ती किया गया था। परिजन सर्जरी करवाना चाहते थे। इस दौरान विभाग की महिला सीनियर रेजिडेंट डाक्टर परिजनों से अव्यवहारिक लहजे में इलाज न हो पाने की बात कह कर मरीज को ले जाने के लिए कहने लगीं। जब परिजनों ने यहीं पर इलाज की बात कही तो डाक्टर ने मरीज को वार्ड से निकालने की धमकी दे डाली।

साथ ही महिला रेजीडेंट डाक्टर को विभाग में ही दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। केजीएमयू में यह कोई पहला प्रकरण नहीं है जिसमें मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत की गई हो। इससे पहले कई बार ऐसे प्रकरण सामने आए हैं जिसमें विभागाध्यक्ष स्तर तक शिकायत पहुंचते-पहुंचते मामले को रफा-दफा कर दिया गया। वहीं, कई बार ऐसी शिकायतें मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में भी की गई हैं।

‘केजीएमयू लखनऊ में अपनी मां के इलाज के लिए आए एक बेटे के साथ अभद्र व्यवहार और उचित इलाज न होने के प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर मैंने उक्त प्रकरण पर जिम्मेदार अधिकारियों से आख्या प्रस्तुत करने एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।’ यह बात उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा।

Related Articles

Back to top button