कुर्सी रोड पर युवक का शव मिलने से सनसनी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के चरों तरफ खून फैला था और युवक के सिर में गहरी चोट के निशान थे। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे रोड एक्सीडेंट बता रही है।
गुडंबा थानाक्षेत्र के मिश्रीपुर में होटल एसएस ग्रैंड के सामने करीब 35 साल के युवक का शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कुर्सी रोड निवासी राजीव के रूप में की है। युवक का सिर फटा हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात में लौटते समय युवक के सिर पर भारी चीज से वार करके उसकी हत्या की गई है। वहीं गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर सतीश साहू का कहना है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने राजीव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उनका कहना है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।