Uncategorized

CM योगी आदित्यनाथ खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त, बोले-एनएसए के तहत करें कार्रवाई

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में खाद के अवैध भंडारण के साथ कालाबाजारी को लेकर काफी नाराज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर सोमवार को टीम-11 के साथ कोविड, अनलॉक-3 तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पता चला है कि प्रदेश में खाद का अवैध भंडारण हो रहा है। इतना ही नहीं यह लोग खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक किसान को उसकी जरूरत के अनुसार समय से खाद प्राप्त हो। खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार काफी सख्ती से पेश आएगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध तुरंत एनएसए के अंतर्गत भी कार्रवाई करने में बिलंब न हो।

Related Articles

Back to top button