टैगोर लाइब्रेरी खोलने की मांग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी के संबंध में स्टूडेंट्स सोमवार को कुलपति के पास पहुंचे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने लाइब्रेरी खोलने के समय को बढ़ाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। NSUI विंग के छात्रों की मौजूदगी में लाइब्रेरी को 24×7 खोलने की मांग उठी। हालांकि इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ, पर कुलपति से मिलकर लौटे छात्रों ने दावा किया कि कुलपति ने इस पर विचार करने का फैसला लिया है।

सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलती है लाइब्रेरी
विश्वविद्यालय परिसर की टैगोर लाइब्रेरी का फिलहाल खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है। यही कारण है कि स्टूडेंट्स इसके खुलने के समय में इजाफा करने की मांग कई बार उठा चुके हैं। इस बीच जब कोरोना के मामलों में कमी आई तो एक बार फिर इसको लेकर मांग उठी। NSUI की तरफ से सदफ तस्नीम, विशाल सिंह, उत्कर्ष मिश्रा, प्रिंस प्रकाश समेत तमाम स्टूडेंट्स इसी मुद्दे पर सोमवार को कुलपति कार्यालय पहुंचे थे।