उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
चौथे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। उत्तर प्रदेश में चार दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर तीसरी बार 80-80 पैसे की बढोतरी से आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। मंगलवार से दाम बढ़ाने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 80 पैसे और डीजल की कीमत कहीं 80 तो कहीं 79 बढ़ा दी है। पूरे प्रदेश में नई दरें आज सुबह से लागू हो गई है।
चौधरी ब्रदर्स के संचालक हरिओम ने बताया कि प्रीमियम पेट्रोल भी बढ़ा है वह अब 102.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बुधवार को इसके रेट 101.34 रुपये थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि 12 बजे से डीजल व पेट्रोल की सभी बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं।