फूल देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना काल से उबरे यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को टीका लगाया और उन्हें गुलाब का फूल देकर उनका हौसला भी बढ़ाया। शुरुआत राजकीय जुबली इंटर कालेज से की।
अपर मुख्य सचिव सुबह 7:30 बजे राजकीय जुबली इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पहुंची। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे विद्यार्थियों को अपर मुख्य सचिव ने अपने हाथ से गुलाब का और फूल देकर उनका उत्साह बढ़ाया। अपर मुख्य सचिव ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें एकाग्रता के साथ परीक्षा देने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वस्थ मन से परीक्षा देने से ही अच्छे अंक हासिल करने की नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य सफलता का टैग लगाया।