उत्तर प्रदेशराज्य
राजा भैया के भाई भेजे गए जेल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कुंडा से विधायक राजा भैया के भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए जेल भेज दिया है। बता दें कि साल 1997 में फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने का मामला सामने आया था। इस पर तत्कालीन कोतवाल डीपी शुक्ला ने नगर कोतवाली में फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में अक्षय प्रताप पर मुकदमा दर्ज कराया था।
बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह MLC के लिए नामांकन कर चुके हैं और इस राजनीतिक संकट के बीच कल ही उनकी पत्नी मधुरिमा सिंह ने भी नामांकन किया है। अब अक्षय प्रताप सिंह का सियासी भविष्य कोर्ट के फैसले पर निर्भर है। अदालत ने एक दिन के लिए जेल भेजकर फैसला सुरक्षित रख लिया है।