Uncategorized
कबाड़ मंडी में भीषण आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पुरनिया कबाड़ मंडी में बुधवार तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। आग की तपिश से झोपड़ पट्टियों में रखे सिलिंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे। जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोग झुलस गए और 20 से अधिक झोपड़पट्टी जल गईं। दमकल कर्मियों ने 10 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पुरनिया कबाड़ मंडी में बुधवार तड़के कबाड़ी का काम करने वाले लोग सो रहे थे। एकाएक तीन बजे एक झोपड़पट्टी से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मंडी की झोपड़पट्टियों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वहीं, कुछ लोग झोपड़ियों से समान निकालने लगे। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने दमकल को सूचना दी।