निदेशक की गाड़ी से डेढ़ करोड़ बरामद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार रात उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक स्तर के अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह की कार से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए हैं। टीम ने उन्हें कानपुर रोड पर चेकिंग के लिए रोका था। कार के अंदर तलाशी में एक बैग में डेढ़ करोड़ रुपये मिले। जिसके बाद टीम रुपयों समेत देवेंद्र पाल को अपने साथ लेकर चली गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार से बरामद रुपयों का देवेंद्र पाल ब्योरा नहीं दे सके। आयकर विभाग की टीम रुपयों के बारे में जांच कर रही है। शाम को आयकर विभाग की टीम को कानपुर रोड स्थित उद्यमिता विकास संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र पाल की कार में डेढ़ करोड़ रुपये होने की सूचना मिली। आयकर विभाग के अफसरों की टीम उनके संस्थान पहुंची। जहां पता चला कि देवेंद्र पाल संस्थान से निकल चुके हैं। इसके बाद सरोजनीनगर पुलिस से आयकर विभाग की टीम ने मदद ली।टीम ने पुलिस के साथ मिलकर देवेंद्र पाल का पीछा किया। कानपुर रोड पर वह कार से जाते दिखे। आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने उन्हें रोका और कार की तलाशी ली। कार में एक बैग में रुपये रखे मिले। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने देवेंद्र पाल की कार से रुपये बरामद किए है। टीम रुपये और देवेंद्र पाल को अपने साथ लेकर चली गई।