जिस सीट से लड़ रहे सीएम,सबसे कम वोट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरखपुर में अपराह्न एक बजे तक यानी पहले छह घण्टे में 36.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक 39.38 प्रतिशत मतदान पिपराइच में हुआ एवं सबसे कम मतदान गोरखपुर शहर में हुआ। यहां 32 प्रतिशत वोट पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ पर वोट डाला। मुख्यमंत्री इसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं। सुबह कुछ स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की शिकायतें आई थी लेकिन तुरंत उसे दुरुस्त कर लिया गया।

जिले के सुबह सात बजे से ही लोग घर से निकल कर बूथ पर जाने लगे। चौरी चौरा विधानसभा, सहजनवा विधानसभा, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा, शहर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर लाइन लग गई। कुछ प्रमुख व्यक्तियों ने भी पहले मतदान फिर जलपान को चरितार्थ करते हुए सुबह ही वोट डाला। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने तारामंडल स्थित नक्षत्र शाला बूथ पर अपना वोट डाला उसके बाद कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी निभाने रवाना हुए। गैलेंट इस्पात समूह के चेयरमैन सीपी अग्रवाल ने भी सुबह ही अपना वोट डाला। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कजाकपुर प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथों पर बिना मास्क के मतदाताओं को प्रवेश करने से रोका जा रहा था। इस बात की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने मास्क के कारण किसी को ना रोकने का निर्देश दिया। चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या एक पर ईवीएम चालू होने के साथ ही बंद हो गई थोड़ी देर में इसे ठीक कर मतदान शुरू कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बूथ पर भी ईवीएम खराब होने से कुछ देर मतदान बाधित होने की सूचना आई। हालांकि यहां प्रत्याशियों के एजेंटों के उपस्थित न होने से माक पोल में देरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसएसपी सुबह से ही मतदान का हाल जानने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।