20 लाख अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला आज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीटीईटी एग्जाम देने वाले 20 लाख स्टूडेंट्स के लिए आज यानी कि 15 फरवरी, 2022 बड़ा दिन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने वाले 20 लाख स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे रहे हैं। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के नतीजे आज ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने नतीजे जारी करने का समय घोषित नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं पिछले वर्ष के अनुसार, सीबीएसई के आज शाम 4 बजे तक सीटीईटी 2021 परिणाम जारी करने की उम्मीद है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर देख पाएंगे।
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, परिणाम लिंक पर क्लिक करें
लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें
आपका सीटीईटी 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड करें