उत्तर प्रदेशराज्य
सड़क को लेकर विरोध कर रहे लोग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:त्रिवेणी नगर 3 शिवलोक कॉलोनी अयोध्यादास में खराब सड़क को लेकर विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि न ही पार्षद टूटी हुई सड़क की सुध लेते हैं और न ही विधायक ने इस क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता दिखाई । बदहाल हुई सड़क के विरोध में स्थानीय निवासी का कहना था कि यह नाली एक बार बनी है पर मजबूत न होने के कारण फिर से टूट गई ।
टूटी हुई नालियों में आए दिन गाड़िया घंटो फसी रहती है और कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। कॉलोनी की यह मेन गली है जहां से रोज लोगों का गुजरना होता है और लोगों को राह चलने में कठिनाई होती है लेकिन कई बार स्थानीय पार्षद कुमकुम राजपूतसे शिकायत करने के बावजूद भी उन्होंने इस टूटी हुई सड़क और नाली के निर्माण के लिए कुछ भी नहीं किया ।