आजमगढ़ के मुबारकपुर से लड़ेंगे …..
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होती जा रही है। सोमवार की दोपहर बाद जारी लिस्ट के अनुसार आज़मगढ़ में सगड़ी डॉ एच एन पटेल, आज़मगढ़ में मुबारकपुर से सपा नेता अखिलेश यादव, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, जौनपुर मड़ियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल के अलावा मिर्जापुर के छानबे से कृति कोल को टिकट दिया गया है। इस प्रकार पूर्वांचल से कुल आठ नए उम्मीदवारों की लिस्ट समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई है।पूर्वांचल में चुनावी तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट लगातार जारी की जा रही है। एक ओर पूर्वांचल में सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है तो दूसरी ओर गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी की ओर से भी लिस्ट जारी कर पूर्वांचल में फंसी हुई सीटों पर स्थिति साफ की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जहां बलिया से सुभासपा और सपा की ओर से रसड़ा सीट पर महेंद्र चौहान को सुभासपा ने टिकट जारी किया है।
आजमगढ़ में सपा ने जनपद की दो और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। घोषित प्रत्याशियों में मुबारकपुर विधानसभा सीट से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दो बार मामूली वोटों से हारे अखिलेश यादव तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे, जबकि सगड़ी विधानसभा से डा. एचएन पटेल सपा का चेहरा होंगे। इसके साथ ही दस में सपा के नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर आए हैं। अखिलेश यादव मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के सुराई गांव के निवासी एवं स्नातक हैं।