पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की सीएम की शिकायत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के बीच में गहमा गहमी के बाद अब मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग के पास एक शिकायती पत्र भेजा है। इस पत्र में समाजवादी पार्टी ने प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेहद तीखी भाषा प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रचार के दौरान तीखी भाषा का प्रयोग करने का आरोप जड़ा है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की भाषा की निंदा करते हुए निर्वाचन आयोग से उनको निर्देश देने की मांग की है। निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में पार्टी ने अनुरोध किया है कि आयोग सीएम योगी आदित्यनाथ को आदर्श आचार संहिता के अनुसार भाषा का इस्तेमाल करने का निर्देश दें।समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को जो पत्र भेजा है, उसमें लिखा गया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष से सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है, वो मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है। हमारे लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है। सपा ने शिकायत की है कि अभी आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस मार्च के बाद बुल्डोजर चलने की धमकी दी। इसके साथ ही वो लगातार समाजावादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया बता रहे हैं।