राजनीति

मसूम की अपहरण के बाद हत्या परिवार दहला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक अध्यापक के आठ साल के इकलौते बेटे के अपहरण व हत्या की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बांदा में एक अध्यापक के आठ साल के इकलौते बेटे के अपहरण व हत्या से उत्तर प्रदेश के बाल-बच्चे वाला हर परिवार दहल गया है।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक अध्यापक के आठ साल के इकलौते बेटे के अपहरण व हत्या की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि शासन प्रमुख झूठ गढ़ने में व्यस्त हैं और उनका प्रभामंडलीय उच्च प्रशासन उनके दिव्य झूठ को सत्य बनाने के फर्जीवाड़े में लगा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में मासूम प्रिंस कुशवाहा की अगवा कर निर्मम हत्या दहला देने वाली घटना है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी कानून व्यवस्था आम लोगों को सुरक्षा देने में फेल साबित हो रही है। सपा का एक प्रतिनिधि मंडल शोकाकुल परिवार से भी मिला।

Related Articles

Back to top button