उत्तर प्रदेशराज्य

नई गाइडलाइन, 7 दिन की छुट्‌टी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कोविड प्रबंधन को लेकर सीएम योगी ने टीम-09 के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद सीएम ने कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया। सीएम ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में सरकारी और निजी दफ्तरों में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर 50 फिसदी ही कर्मचारियों की क्षमता हो बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करें।

संक्रमित कर्मचारियों को 7 दिन की छुट्‌टी

निजी क्षेत्र के कार्यालयों में कर्मचारी यदि कोविड पॉजिटिव होता है तो उसे भी 07 दिनों का वेतन सहित अवकाश दिया जाए। सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से हो। बिना स्क्रीनिंग किसी को प्रवेश न दें।

लोगों पैनिक न हों,उन्हें सही, सटीक जानकारी दी जाए-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार हर एक के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोगों में पैनिक न हों, उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। साथ ही सरकारी/निजी क्षेत्र के सभी अस्पतालों में ओपीडी मरीजों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिया जाए। विशेष परिस्थिति में ही लोग मरीज अस्पताल आएं। मरीजों के लिए टेलिकन्सल्टेशन की सुविधा का विकल्प दिया जाना चाहिए।

टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के देखते हुए टीकाकरण को और तेज करने की जरूरत है। इसी के तहत चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से जिलों की पहचान करते हुए 100% टीकाकरण का लक्ष्य तय किया जाए। मतदान की तारीख के 10 दिन पहले तक संबंधित जिले के हर एक नागरिक को टीका-कवर मिलना सुनिश्चित किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि बस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाए। इनके लिए क्वारन्टीन सेंटर, भोजन और समुचित उपचार की पुख्ता व्यवस्था की जाए। बीते 24 घंटों में हुई 02 लाख 01 हजार 465 सैम्पल की जांच में कुल 8334 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 335 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। लोगों को मास्क पहनने, टीकाकवर लेने और सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए प्रेरित किया जाए। 

Related Articles

Back to top button