8085 पदों के लिए आनलाइन आवेदन शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 8085 लेखपाल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सात से 28 जनवरी तक चलेगी। जबकि आवेदन में संशोधन के लिए 4 फरवरी तक का समय मिलेगा। मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन वही अभ्यर्थी कर पाएंगे, जो इंटरमीडिएट या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हों और आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 में शामिल हुए हों।
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जो यूपी पीईटी 2021 में पास हुए हैं। लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना है। नोटिस के अनुसार लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही आवेदन कर सकेंगे। साथ ही उम्मीदवारों के आवेदन भी स्कोर के आधार पर ही शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे।