प्रयागराज में धक्का-मुक्की का शिकार हुईं हेमा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मथुरा सांसद हेमामालिनी मंगलवार को परेड ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम में भाग लेने आई थीं। कार्यक्रम से लौटने के दौरान वो धक्का मुक्की से परेशान होकर वो रो पड़ी। जब तक सुरक्षाबल वहां तक पहुंच पाते हेमामालिनी धक्का-मुक्की का शिकार हो चुकी थीं। इससे ड्रीम गर्ल इतनी आहत हुईं कि रोने लगीं। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।उन्हें बाद में नागरिक सुरक्षा बल के जवानों ने काली गाड़ी में बैठाकर सभास्थल से बाहर निकाला, ताकि कोई पहचान न सके।
हेमा मालिनी से मिलने के BJP MLC पुलिस से भिड़े
यूपी विधान परिषद के सदस्य सुरेंद्र चौधरी उनसे मिलने हॉल की ओर जाने लगे। मगर सुरक्षा दृष्टि से एमएलसी चौधरी को मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोक दिया इस पर चौधरी बिफर गए। उन्होंने कहा कि वे एमएलसी हैं और उन्हें हेमा मालिनी से मिलना है। पुलिस अधिकारी ने उन्हें समझाया कि वे किसी को भी अंदर नहीं जाने दे सकते।चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ वहां हंगामा खड़ा कर दिया और कहा कि हेमा मालिनी हमारी सांसद हैं।