लखनऊ में प्रदूषण बढ़ा, एक्यूआइ 289 पहुंचा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पिछले कुछ दिनों से लखनऊ का प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। लखनऊ का एक्यूआइ जहां सोमवार को 289 पहुंच गया। वहीं लखनऊ के कई इलाकों में यह सूचकांक इससे भी अधिक रहा। प्रदूषण की जद में सबसे बड़ा क्षेत्र तालकटोरा हाे गया है। वहीं अस्पतालों में सांस के रोगियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआइ 360 तक पहुंच गया है। यह शहर में सबसे अधिक है। इंडस्ट्रीयल एरिया में प्रदूषण बढ़ने से यहां आसपास रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा लालबाग का एक्यूआइ 296 तक हो गया है। कुकरैल पिकनिक स्पाट के आसपास का इलाका भी प्रदूषित है। यहां का एक्यूआइ 203 तक हो गया है।शहीद पथ से सटे भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का एक्यूआइ 259 तक हो गया है। जबकि गोमतीनगर का एक्यूआइ भी बहुत बढ़ा हुआ है। वहीं मौसम ने भी करवट ली है। रात को सर्दी बढ़ी है तो दिन में तेज धूप भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक दिन का तापमान बढ़ा रहेगा।