आजमगढ़ में डबल मर्डर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गडौली गांव में देर रात बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव शनिवार सुबह घर के सामने ही पाए गए जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस का दावा है कि मानसिक बीमार युवक ने घटना को अंजाम दिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गडौली गांव के निवासी श्रीनाथ मौर्य और उसकी पत्नी मैना देवी 65 घर के सामने अलग अलग चारपाई पर सोए हुए थे। शुक्रवार रात दोनों की हत्या कर दी गई। दोनों का सिर कुचला गया था। शव घर के सामने पड़े थे। सिर का कुछ हिस्सा जमीन में गढ़ा था। शनिवार सुबह लोग सोकर उठे तो उनकी नजर दंपति के शव पर पड़ी।
हत्या के आरोप में पकड़ा गया युवक मानसिक रोगी
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले आई। यहां उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने दंपति की हत्या के आरोप में पड़ोसी मानसिक रूप से बीमार गोलू मौर्य को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय का कहना है कि गोलू मानसिक बीमार है। परिवार के लोग उसे कमरे में बंद कर रखते थे। किसी तरह वह घर से बाहर निकला और ईंट से सिर कुचलकर दंपति की हत्या कर दी। मामले की जांच की जा रही है।