समझौते पर लगा ब्रेक-चाचा-भतीजा अलग -अलग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इस जन्मदिन का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। इसके पीछे एक बड़ी सियासी वजह भी थी। सियासी गलियारों में इस बात को लेकर लगातार चर्चा भी थी कि मुलायम सिंह के जन्मदिन पर चाचा-भतीजा एक होकर मुलायम सिंह को उनके जन्मदिन की सौगात देंगे। अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी अलग-अलग मौकों पर इसके संकेत दे रहे थे।
इन दोनों के बयान और संकेतों के आधार पर कहा जा रहा था कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां खत्म हो जाएंगी।
चाचा-भतीजा अलग-अलग मना रहें है मुलायम का जन्मदिन
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर जहां अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी कार्यक्रम में केक काटेंगे तो वहीं शिवपाल यादव आज सुबह सैफई के चंदगीराम स्टेडियम में दंगल का आयोजन करा रहे हैं। सपा दफ्तर में अखिलेश के साथ मुलायम मौजूद रहेंगे। जबकि शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपीएल में भी हवन-पूजा का आयोजन किया जा रहा है।