आरोपी पुलिस वालों का नार्को टेस्ट करा सकती है CBI
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच कर रही CBI की पूरी टीम दोबारा गोरखपुर जाएगी। इस दौरान CBI इस केस के सेकेंड राउंड की जांच करेगी। CBI मनीष के गुड़गांव वाले दोस्त हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह को भी पूछताछ के लिए गोरखपुर तलब करेगी।
CBI ने इस केस से जुड़े लोगों को तीन कैटेगरी में बांट रखा है। पहली बार इस केस की जांच करने CBI के इंस्पेक्टर रैंक के सिर्फ दो अधिकारी ही गोरखपुर आए थे। लेकिन, अब इस केस की सेकेंड राउंड की जांच में IAS और IPS रैंक के अधिकारी भी गोरखपुर आ सकते हैं।
तीसरे राउंड में आरोपी पुलिस वालों की कस्टडी लेगी CBI
तीसरे राउंड की जांच में इस केस से जुड़े अधिकारी वर्ग के लोगों से पूछताछ हो सकती है। केस से सीधे जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। जिनमें आरोपी पुलिस वालों का नाम सबसे ऊपर है। तीसरे राउंड की जांच में ही CBI आरोपी पुलिस वालों को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।