सपा विधायक ने सड़कों की मरम्मत लिए दिया ज्ञापन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गौरीगंज विधायक ने दोनों सड़कों को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया। विधायक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया और माह भर के भीतर सड़कों पर काम शुरू न होने की स्थिति में जन सहभागिता से सड़के बनवाई जाने और कलेक्ट्रेट का घेराव कराए जाने की बात कही। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो सड़कों को लेकर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर विधायक जिला पंचायत सदस्य धर्मेश धोबी वह अन्य सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां विधायक समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद विधायक ने डीएम अरुण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। उनके द्वारा बनवाए जाने के लिए कल लगातार कोशिश की जा रही है। जबकि शासन प्रशासन सड़कों पर काम नहीं लगने दे रहा है। इन सड़कों पर गिरकर लगातार लोग चोटिल हो रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं। जब उन्होंने जन सहभागिता से सड़के बनवाने का प्रयास किया तो उन्हें अवैधानिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने चेतावनी दी कि यदि माह भर के भीतर सड़कों पर काम नहीं शुरू होता है तो वह एक माह बाद जन सहभागिता से सड़कें बनवाने के लिए जाएंगे। इस बार यदि उन्हें रोका गया तो वे कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।