उत्तर प्रदेशराज्य
29 नवंबर तक होंगे आइटीआइ में प्रवेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजकीय और निजी आइटीआइ में पढ़ाई के साथ ही प्रवेश प्रकिया भी चल रही है। व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से पूरे प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित राजकीय औद्याेगिक संस्थानों को नोडल केंद्र बनाकर वरीयता के आधार पर प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। 19 नवंबर तक राजकीय और 29 नवंबर तक प्राइवेट आइटीआइ में प्रवेश होंगे।
व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक राजेंद प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 305 सरकारी और 2939 निजी आइटीआइ संस्थान हैं। सभी में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं। सूची सभी नोडल केंद्रों को भेजी जा चुकी है।