वाराणसी में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है। मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का है। यहां रहने वाले 24 वर्षीय जितेंद्र पटेल की सोमवार को घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकते हुए शव मिला। जितेंद्र पटेल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। थाना प्रभारी नागेश सिंह ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरूआती जानकारी में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया।
सोमवार रात घर से गमछा लेकर निकला था
मृतक के पिता प्यारे लाल ने बताया कि जितेंद्र रविवार रात दो गमछा लेकर घर से निकला था। कहां गया? इसकी खबर किसी को नहीं थी। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी उसकी खोजबीन की गई। गांव और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी मौत की खबर दी।
गांव में प्रेम प्रसंग की चर्चा को लेकर आत्महत्या की बात
ग्रामीणों में चर्चा है कि गांव के ही किसी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। हो सकता है कि वो मिलने निकला था। उसके साथ अनहोनी हो गयी। पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाकर भी मौके की जांच करवा रही है। साथ ही मृतक का कॉल डीटेल भी चेक किया जाएगा।