उत्तर प्रदेशराज्य
दिव्यांगों को आत्म निर्भर भारत का सहारा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संक्रमण की त्रासदी से शायद ही कोई घर बच सका होगा। नौकरी चली गई तो स्वरोजगार बंद हो गए। इस बीच सबसे ज्यादा प्रभाव दिव्यांगों पर पड़ा है। इनको रोजगार देने और प्रवासी श्रमिकाें को चिह्नित कर आत्म निर्भर भारत योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को दी गई।
प्रवासी दिव्यांगों को रोजगार और पेंशन देने के लिए किए गए सर्वे में अकेले लखनऊ में 18 हजार दिव्यांगों को आत्म निर्भर भारत योजना से जोड़ा गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुए सर्वे के आधार पर उन्हें योजना से जोड़ा गया।