सपा विधायक सुभाष पासी BJP के साथ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में चुनाव से पहले दलबदल का खेल शुरू हो गया है। खबर है कि समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक सुभाष पासी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। इसकी भनक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगते ही उन्होंने पासी को पहले ही पार्टी से निकाल दिया है। 3 दिन पहले भाजपा विधायक राकेश राठौर ने सपा जॉइन की थी।
सुभाष पासी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। इससे पहले, सुभाष पासी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
क्यों सुभाष पासी भाजपा के लिए जरुरी
सुभाष पासी गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां से 1996 के बाद से बीजेपी का कमल कभी नहीं खिला। सुभाष पासी ने पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या सागर सोनकर को हराया था। उनकी यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि उस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।