उत्तर प्रदेशराज्य
PET-2021 का रिजल्ट जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 (पीईटी) के रिजल्ट गुरुवार शाम जारी कर दिए गए। पीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का यह स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तारीख से एक साल तक मान्य होगा। जारी किए गए नतीजे upsssc.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एक साल वैलिड रहेगा स्कोर
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवाओं में समूह ‘ग’ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी स्कोर के आधार पर की जाएगी। पीईटी में शामिल हुए अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तारीख से एक साल के लिए मान्य होगा।