उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी विधानसभा चुनाव में आधी आबादी पर पूरी नजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के ‘एमवाई’ यानी मुस्लिम-यादव की जगह नई सपा में महिला-युवा ने ले ली और सत्ता संघर्ष में कांग्रेस भी आखिरकार महिलाओं के मुद्दे को मोर्चे पर ले आई। साफ संकेत है कि इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए हर सिक्का उछालकर किस्मत आजमा रहे विपक्षी दलों की नजर जाति-धर्म की लकीरों के पार सीधे आधी आबादी पर जा टिकी है।
टिकट वितरण में चालीस फीसद आरक्षण की घोषणा के साथ महिला सशक्तीकरण के मुद्दे को ‘मोहिनी मंत्र’ बनाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने निश्चित ही बड़ा दांव चला है। अब उनके इस वादे को भाजपा सरकार के उन दावों से लड़ना है, जिसमें वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय से लेकर तमाम योजनाएं महिलाओं को समर्पित कर लाभार्थियों की लंबी सूची हाथ में थामे चुनाव मंच पर खड़ी है।