उत्तर प्रदेशराज्य
घर में घुसकर प्रापर्टी डीलर को गोली से उड़ाया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शहर से सटे अरैल में बुधवार को दिनदहाडे़ कत्ल की वारदात अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। सच्चा बाबा नगर मोहल्ला निवासी 24 साल के राम अभिलाष पांडेय (24) पुत्र दीनानाथ पांडेय प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। बुधवार को दोपहर में वह घर में बैठा था तभी अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घरवाले उधर दौड़े तो अभिलाष को खून से लथपथ तड़पते देखा। वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
आनन-फानन रक्तरंजित अभिलाष को उठाकर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर से घर-परिवार में कोहराम मच गया। हत्यारे किस वाहन से और कहां से आए थे, अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।