उत्तर प्रदेशलखनऊ
कान्हा उपवन में लगेगा सोलर प्लांट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बड़े क्षेत्रफल सोलर प्लांट लगाने की एक बड़ी पहल होने जा रही है। सरोजनीनगर के कान्हा उपवन के पांच एकड़ क्षेत्रफल में सोलर प्लांट लगेगा, जिससे एक से लेकर तीन मेगावाट बिजली तैयार करने की योजना है। इससे नगर निगम को दो लाभ होगा। एक तो नगर निगम कान्हा उपवन में उपयोग होने वाली बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, साथ ही सोलर प्लांट से तैयार बची हुई बिजली को बेचा जा सकेगा।
करीब 33 एकड़ वाले क्षेत्रफल वाले कान्हा उपवन में स्मार्ट सिटी परियोजना से सोलर प्लांट लगाया जाना है। यहां पर करीब नौ हजार गोवंश को रखा गया है, जो शहर से पकड़ी जाती हैं।