उत्तर प्रदेशराज्य

72 सेकेंड के भूकंप में भी सुरक्षित रहेंगे ये मकान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित न्यू अरबन इंडिया के अंतर्गत लगाए गए स्टालों में एक ऐसा स्टाल भी था, जिसका दावा था कि अगर 72 सेकेंड के लिए भी भूकंप आ जाए तो उसके द्वारा बनाए हुए मकान नहीं गिरेंगे। यही नहीं दरारें तक नहीं आएंगी। हैबिटेक निवारातंत्र तकनीक कंपनी ने यह दावा किया है।

     72 सेकेंड के लिए भी भूकंप आ जाए तो उसके द्वारा बनाए हुए मकान नहीं गिरेंगे। यही नहीं दरारें तक नहीं आएंगी।

 

कंपनी के निदेशक प्रफुल आर नायक कहते हैं कि राष्ट्रपति भवन जोन के अंतर्गत देहरादून में बीस हजार वर्ग फिट में एक भवन कंपनी ने इसी तकनीक पर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button