उत्तर प्रदेशराज्य
112 पर न हो संपर्क तो 101 या 1073 करें डायल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अगर किसी भी कारण से पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर संपर्क न हो सके और जनता के किसी भी व्यक्ति को कोई इमरजेंसी हो तो वह 101 और 1073 पर सूचना दे सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस जनता की मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेगी।
मार्डन पुलिस कंट्रोल रूम से संबंधित पुलिस कर्मियों, पीआरवी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों, सब कमांडर को निर्देश दिया गया है कि 101 और 1073 पर सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। अपराधिक घटना, हादसे से तड़प रहे व्यक्ति अथवा किसी अन्य जरूरत के लिए फोन करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर न्यूनतम समय में पहुंचे। उसकी तत्काल मदद करें। कोई अन्य समस्या होने पर अपने से उच्च अधिकारियों को सूचना दें।