इलेक्ट्रिक बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: शहर की इलेक्ट्रिक बसों को और स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसमें न केवल यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है बल्कि बसों में ही स्टापेज आने से पहले ही यात्रियों को स्पीकर के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी कि आपका स्टॉपेज आने वाला है। यही नहीं बसों के लोकेशन की जानकारी भी यात्रियों को आसानी से उपलब्ध होगी। व्यवस्था को पूरी तरह से ऑनलाइन रखने के लिए बीएसएनएल से कनेक्शन ले लिया गया है। पांच बसों में इसका ट्रायल सोमवार से शुरू हो जाएगा।

सुरक्षा के लिए रहेगी यह व्यवस्थाः बस के अंदर घटना होने पर, यात्रियों से अभद्रता, मारपीट और अन्य शिकायतों पर सीधी सीसीटीवी कैमरा से नजर रहेगी। बस में रिकार्डिंग की भी व्यवस्था होगी। इसे सीधे एमडी के मुख्य कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा। किसी भी तरह की शिकायत होने पर कंप्यूटर पर ई-बस और पूरे घटनाक्रम को तत्काल देखा जा सकेगा जिसे रिकार्ड किया जा सकेगा।