उत्तर प्रदेशराज्य
OBC वोटों के लिए BJP का बड़ा दांव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की सियासत में जहां सपा-बसपा अगड़ी जातियों को साधने में जुटी है, वहीं भाजपा ने अपना पूरा फोकस ओबीसी और एम ओबीसी जातियों पर कर दिया है। भाजपा यूपी में सभी 75 जिलों में 75 ओबीसी सम्मेलन करने जा रही है। सम्मेलन पितृपक्ष के बाद नवरात्र के शुभ दिनों में शुरू होंगे।
फिलहाल योगी मंत्रिमंडल के सभी 29 ओबीसी जाति के मंत्रियों को अपनी जाति के लोगों को साधने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जबकि सम्मेलन यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में पूरा होगा।