ईपीएफओ ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सेवानिवृत्त होने वाले लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। ईपीएफओ के ‘प्रयास’ अभियान के तहत अब कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन जारी हो जाएगी। ईपीएफओ विभाग की इस पहल से कर्मचारियों व उनके स्वजन को पेंशन व अन्य देयकों के लाभ के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने ग्राहकों को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए कोरोना महामारी में कई नीतिगत और डिजिटल पहल की है। ईपीएफओ की इस पहल की कर्मचारियों के बीच सराहना हो रही है। अभी तक सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ता था। यहां तक कि पहले पेंशन के कागजात प्राप्त होने में एक-एक वर्ष तक का समय लग जाता था, जिससे अब निजात मिल गई है। ईपीएफओ की इस योजना को ‘प्रयास’ नाम दिया गया है।कर्मचारियों को पहले सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पहले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अपने पेंशन के कागजात लेकर क्षेत्रीय ईपीएफ कार्यालय में जाना पड़ता था। इसके साथ ही सभी दस्तावेज लेने के लिए कंपनी के चक्कर लगाने पड़ते थे।