अभ्यर्थी 27 सितंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भर्ती में धांधली का आरोप लगा कर प्रदर्शन कर रहे OBCऔर SC अभ्यर्थियों का धरना लगातार 97 वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बारिश के दौरान भी अभ्यर्थी ईको गॉर्डन में जमे रहे। अभ्यर्थियों ने कहा, उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों ने 27 सितंबर को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार की ओर से उनको 15 दिनों का आश्वासन दिया गया था। वरिष्ठ IAS मुकुल सिंघल के नेतृत्व में कमिटी भी बनी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक हल नहीं निकला है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ज्यादातर लोगों को जिलों में भेज दिया गया है। इस दौरान चर्चा यह भी है कि भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण भी रैली में शामिल होंगे। आंदोलन में शामिल विजय यादव ने बताया कि हमने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 26 सितंबर तक का समय दिया है। अगर 26 सितंबर तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो राज्य के सभी जिलों के हमारे साथी 27 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम लोग मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब मजबूरन हमें सड़क पर उतरना पड़ रहा है।