PM के गिफ्ट्स की नीलामी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :71वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गिफ्ट्स की नीलामी कर रहे हैं। इसमें टोक्यो ओलंपिक विजेताओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए गिफ्ट्स भी शामिल किए गए हैं। कुल 2700 गिफ्ट्स नीलामी में बोली के लिए रखे गए हैं।
अभी तक पैरालिंपिक में बैडमिंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले नोएडा के डीएम सुहास यतिराज के बैडमिंटन रैकेट की सबसे ज्यादा 10 करोड़ रुपए की बोली लगी है। इसका बेस प्राइज 50 लाख रुपए रखा गया था। गोल्ड मेडल विजेता कृष्णा नागर के बैडमिंटन की बोली भी 10 करोड़ रुपए की लगी है।
इसी तरह फेंसर सीए भवानी देवी के फेंसिंग की बोली भी 10 करोड़ रुपए की लगी है। इसका बेस प्राइज 60 लाख रुपए रखा गया था। देश को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के जेवलिन की बोली 1.20 करोड़ रुपए की लगाई गई है। इसका बेस प्राइज एक करोड़ रुपए रखा गया था।