यूपी में बस स्टेशन पर 100 शिशु देखभाल कक्ष और खुलेंगे, ये होंगी सुविधाएं
लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर बने शिशु देखभाल कक्ष की सफलता के बाद लखनऊ के आलमबाग व अवध बस स्टेशन पर व प्रदेश भर के स्टेशनों पर 100 शिशु देखभाल कक्ष और खुलेंगे।
मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार बताते है कि यूपी में शिशु देखभाल कक्ष की शुरूआत होने के बाद अन्य राज्यों ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मांगी है।
कैसरबाग बस अड्डे पर बेबी क्यूबिक सेंटर यानी शिशु देखभाल कक्ष की देखरेख की जिम्मेदारी रेखा सिंह को दी गई है। बस अड्डे पर नवजात बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को इस कक्ष जानकारी देती है। नेपाल, उत्तराखंड व राजस्थान से आई महिलाओं से लिए गए फीड बैक में इस व्यवस्था की खुब तारीफ की गई।
कक्ष में ये सुविधाएं होंगी
-एक शिशु देखभाल में दो कक्ष होंगे
-कपड़ा बदलने एक छोटी लॉबी होगी।
-दोनों कक्ष में पंखे लगे हुए होगे।
-दोनों में एक-एक बेंच पड़ी होगी।
-कक्ष में में एक छोटी टेबल होगी।